( पत्रकार राजेश लाम्बा ) खबर हरिद्वार से हैं जहां आज दिनांक -08-03-2025 को आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से प्रखण्ड बहादराबाद (हरिद्वार) के ग्राम बोंगला, रावली महदूद की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं बच्चों की माताओं के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्लोगन/ नारे बोलते हुए दफ्तियाँ लेकर रैलियां निकाली गईं। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड, रंगोली आदि बनाई गईं। प्रथम संस्था के परियोजना प्रबंधक श्री बालक राम राजपूत ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह दिन न केवल महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और योगदान को जानने मात्र के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि हमें महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सारे कदम उठाने की भी आवश्यकता है। एक तरफ़ आज महिलाएं हर कार्यक्षेत्र में बढ़चढकर भाग ले रही हैं तो दूसरी तरफ अभी भी महिलाओं के प्रति सकारात्मक भावनाओं की कमी दिखती है। साथ ही महिलाओं के अधिकारों के बारे में भी बताया कि महिलाओं को अपनी बात रखने और अपने हक के लिए सदैव आवाज़ उठानी चाहिए। साथ ही महिलाओं का हौंसला बढ़ाने हेतु कहा कि महिलाएं अब किसी से कम नहीं हैं। महिलाएं ही जीवन का आधार हैं। इस अवसर पर ग्राम बोंगला की 12 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था से रूबी रानी, काजोल, भारती, गौतम कुमार एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में अपना सराहनीय सहयोग दिया। परियोजना प्रबंधक श्री बालक राम राजपूत ने यह भी जानकारी दी कि आईटीसी मिशन सुनहरा के अन्तर्गत प्रथम संस्था के सौजन्य से आज यह महिला दिवस हमारे प्रखण्ड बहादराबाद के कई अन्य प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा समुदायों में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से मनाया गया। जिसके अन्तर्गत रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, संभाषण, लेखन एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाना प्रमुख गतिविधियां रहीं। महिला दिवस के उपलक्ष्य में इन विशेष गतिविधियों का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय- इब्राहिमपुर, रावली महदूद, प्राथमिक विद्यालय- गढ़मीरपुर और सलेमपुर में किया गया। जिनमें प्रथम संस्था से अजय कुमार, प्रभात, राहुल, लक्ष्मी, नेहा, आरती तथा अन्य सभी टीम सदस्यों ने बतौर आयोजक भूमिका निभाई। आज के इन कार्यक्रम आयोजन हेतु सभी शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों/ माताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने संस्था के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा और भविष्य में समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहने हेतु आग्रह भी किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours