(पत्रकार राजेश लाम्बा) खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक - 05-02-2025 को श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद, बहादराबाद (हरिद्वार) में विद्यालय सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया, विद्यालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि माननीय विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि माननीय जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, आईटीसी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री सुरजीत सिंह रोरीया, वित्त प्रबंधक श्री पुनीत जी, माननीय एचआर महोदय (श्री अल्ताफ़ हुसैन), श्री उज्ज्वल शर्मा, श्री सचिन नारायण जी ने प्रतिभाग कर अपना सराहनीय योगदान दिया। इनके अतिरिक्त आईटीसी समर्थित संस्था प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन से बालकराम राजपूत, अभिषेक कुमार व कुलदीप सिंह तथा पीपीएचएफ से श्री अमित नेगी ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया इस कार्यक्रम की शुरुआत माननीय विधायक महोदय जी के कर कमलों से रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरान्त क्रमवार बच्चों द्वारा कई विशेष प्रकार की प्रस्तुतियां दीं गईं। माननीय विधायक महोदय जी ने समस्त ग्रामवासियों से सरकारी प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद की महत्वता को बताते हुए अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने और नियमित रूप से भेजने का आग्रह किया। इसके साथ ही विधायक महोदय ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों की अत्यधिक प्रशंसा की । आज के इस कार्यक्रम में श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सचिव श्री ज्ञान सिंह रावत प्रबंधक मानव संसाधन गिरीश डिमरी, परियोजना प्रबंधक डा. पन्त एवं मिशन सुनहरा कल की हरिद्वार टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद की प्रधानाचार्या महोदया द्वारा किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours