(पत्रकार आचार्य पवन त्रिपाठी) खबर लक्सर से है जहां आज हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज रायसी हरिद्वार में उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका एक विमर्श(ICSSR) दिल्ली द्वारा प्रायोजित एंव शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित है।उसके द्वितीय दिवस में सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में डा0 नवनीत शर्मा जी हिमाचल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से हमारे बीच में रहे डॉक्टर अनिल कुमार स्पीकर धामपुर बिजनौर से गैस्ट स्पीकर डा0अलका सैनी,स्पीकर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी अलका गौड आप्राचार्य डॉक्टर अजीत कुमार राव,आयोजक डॉक्टर के.पी. तोमर जी, डॉक्टर कुलदीप,डॉक्टर विक्की, डॉक्टर सुरजीत कौर,डॉक्टर निशा पाल और महाविद्यालय के अध्यक्ष महोदय डॉक्टर के.पी.सिंह जी,सचिव डॉक्टर हर्ष कुमार ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर निशांत कुमार सभी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी प्राध्यापकगण और कर्मचारीगण को मंच से सम्मानित किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours