(पत्रकार राजेश लाम्बा)
खबर हरिद्वार से है शिवालिक नगर: आईटीसी मिशन 'सुनहरा कल' के अंतर्गत प्रथम इन्फोटेक फाउंडेशन के सौजन्य से 27 जनवरी 2025 को होटल SR ग्रैंड में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण में 31 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल तकनीकों और संसाधनों के साथ सशक्त बनाना था, ताकि शिक्षा को और अधिक प्रभावी, सरल और छात्रों के लिए रोचक बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में आईटीसी के प्रतिनिधि सचिन कांबले जी तथा प्रथम इन्फोटेक फाउंडेशन के विशेषज्ञ शुभजीत मुखर्जी जी और सुश्री नसरीन खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।सचिन कांबले जी ने डिजिटल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक आवश्यक साधन बताया। शुभजीत मुखर्जी और सुश्री नसरीन खान ने शिक्षकों को व्यावहारिक तकनीकों और डिजिटल संसाधनों का उपयोग सिखाया।शिक्षकों ने इस सत्र को बेहद ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके शिक्षण कौशल को निखारने और छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षित करने में सहायक होगा।
Home
Unlabelled
होटल SR ग्रैंड में 'माय ई-स्कूल' शिक्षक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours