(पत्रकार राजेश लाम्बा) खबर खानपुर से है जहां आज दिनांक 2-1- 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वयंसेवियो द्वारा डिजिटल इंडिया जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों को मोबाइल चलाना और ग्राम वासियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के बारे में जागरूक किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों से कहा कि हमें अपने माता-पिता तथा आस पड़ोस के नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक करना चाहिए जिससे हम सभी ग्राम वासियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा सकते हैं और इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवियों में एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें ग्राम वासियों को उचित स्लोगनों से डिजिटल इंडिया के बारे में जागरूक किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours