खबर खानपुर से है जहां भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में एन०सी०सी० की जूनियर डिवीजन की ए प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया। भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर, किसान इंटर कॉलेज लक्सर के 91 एन०सी०सी० कैडेट्स ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। 84 उत्तराखण्ड बटालियन एन०सी०सी० रूड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशन में परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह परीक्षा दो चरणों में सम्पन्न कराई गई, जिसमें पहले चरण में सभी कैडेट्स की प्रयोगात्मक परीक्षा एवं द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र में एन०सी०सी० इतिहास, ड्रिल, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने परीक्षा संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है। यह आवश्यक है कि एन०सी०सी० में ऐसे युवाओं का चयन किया जाए, जो मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से स्वस्थ हो और जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा हो और देशवासियों की सेवा करने का भाव हो। परीक्षा को सफलता पूर्ण संपन्न कराने में सेकंड ऑफिसर डॉo पारस चौधरी सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे ,सूबेदार संजय कुमार, श्यामल ,हवलदार राजेश कुमार हवलदार अरविंद सिंह सहयोग प्रदान किया गया।
Home
Unlabelled
भगवान शंकर इंटर कॉलेज में हुई एन०सी०सी० कैडेट्स की ए प्रमाण-पत्र की परीक्षा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours