( पत्रकार राजेश लाम्बा ) खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक01/01/2025 को *हमारी दुनिया* के सौजन्य से निर्मल बस्ती की झोपड़पट्टी में सभी बच्चों के साथ नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।जिसमे निर्मल बस्ती के मुख्य महिला श्रीमति ममता झा के द्वारा रीबन काटकर शुभारंभ किया गया। और उसके बाद अलग-अलग प्रकार के खेल कराए गए तथा बच्चों को मिष्ठान एवं पुस्तक पेन आदि। पुरस्कार दिये गए इस कार्यक्रम में सभी निर्मल बस्ती में रहने वाले लोगों ने प्रतिभाग किया गया । एवं हमारी दुनिया के सभी टीम मेंबरों का स्वागत किया ।एवं उनका तहे दिल से धन्यवाद किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours