(पत्रकार रोहित सिंह) विकास कार्यों में बढ़-चढ़कर व जनित के मुद्दों पर कार्य करने वाली / कांग्रेस से हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव एकड़ खुर्द में जिला योजना एवं जनता की निधि विधायक निधि से लगभग 62 लाख की लागत से विकास कार्यों का किया शिलान्यास / इस मौके पर मुस्तकीम, हारून प्रधान, सफक्कत, सत्तार, राकीब, तासिन, सेहरुबान, आबिद आदि ग्रामीण मौजूद हुए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours