(पत्रकार राजेश लाम्बा) खबर खानपुर से है भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर आज दिनांक 8अगस्त 2024 को 84 उत्तराखंड वाहिनी एन सी सी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल आर. रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर, हरिद्वार में "कारगिल विजय दिवस" कार्यक्रम के अंतर्गत "रंग दे वीर" चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया सभी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए पेंटिंग बनाई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने कैडेट्स को कारगिल युद्ध के बारे में अवगत कराया और बताया कि किस तरह हमारे वीरों ने अपनी जान न्योछावर कर हमारे देश की रक्षा की । इस कार्यक्रम के आयोजन में बटालियन के कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण श्री रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर विद्यालय की कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण और श्री विमलेश कुमार शास्त्री श्री विकास जी श्री नीरज जी श्री मनोज जी श्री राकेश जी श्री वीरेंद्र जी श्री जितेंद्र जी श्री सुमित जी श्री अशोक जी श्री कुलबीर जी आदि विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर रंग दे वीर चित्रकला प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेटो ने प्रतिभाग किया छवि अंशिका शिवा पारुल आकांक्षा खुशी नेहा जॉनी वर्षा निशा वंशिका रितिका नितिन कुमार अजय अभय पवन यादव नितेश वंश पांचाल प्रशांत धीमान आदित्य चौधरी अजीत सिंह विनीत रजनीश गिरी नितिन गिरी विशाल कृष गिरी आदि एनसीसी कैडेटो ने भाग लिया
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours