( पत्रकार राजेश लाम्बा )
खबर हरिद्वार से हैं जहां पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हमने आज दिनांक 15-06-2024 को सेवा भावना से राहगीरों को ठंडे पानी (शरबत) की सेवा उपलब्ध कराई। यह सेवा हमने अपने टीम सदस्यों के आर्थिक एवं शारीरिक योगदान से उपलब्ध कराई। इस बार शिवालिक नगर, बहादराबाद रोड (हरिद्वार) में ठंडे पानी (शरबत) की व्यवस्था की गई। जिसमें करीब 1400 राहगीरों ने शरबत पिया। तथा लोग करीब 40 लीटर ठंडा शरबत बोतलों में भरकर घर ले गए। सभी के सहयोग से हमें यह सेवा उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त हुआ।
Home
Unlabelled
भीषण गर्मी के चलते लगाया प्याऊ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours