( पत्रकार राजेश लाम्बा )
खबर खानपुर से है जहां खानपुर भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में संचालित एनसीसी जेडी जेडब्लू गतिविधियों का करनाल आर रमेश कमान अधिकारी की टीम के द्वारा एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया, भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में पहुंचे कमान अधिकारी आर रमेश, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, बी. H. M.सतेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम व 84 बटालियन के ट्रेनिंग इंचार्ज रवि कपूर आदि का स्कूल के मुख्य द्वार पर तिलक कर स्वागत किया गया वह सम्मान सहित परेड ग्राउंड तक ले जाएगा, प्रधानाचार्य व स्टॉप की ओर से फूल मालाओ व शाल उड़ाकर गिप्ट देकर भावय स्वागत किया गया, तथा बालिकाओं द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया, बालिकाओ द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, कमान अधिकारी द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर एनसीसी परेड का निरीक्षण किया, एनसीसी कक्ष व एनसीसी से संबंधित दस्तावेज का भी निरीक्षण किया, तथा एनसीसी कैडेट के साथ वार्तालाप किया गया, कमान अधिकारी ने अपने संबोधन में प्रत्येक एनसीसी कैडेट को एक लक्ष्य निर्धारित का संकल्प लेने क़ो प्रेरित किया उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी कैडेट मोबाइल द्वारा ऑनलाइन भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय मे कर्नल आर रमेश द्वारा एनसीसी जेडी जेडब्लू का निरीक्षण किया गया है जिसमें एनसीसी की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है जिसमें वह बहुत प्रभावित हुए और बच्चों को बधाइयां दी,हमने उनसे विद्यालय में एस डी एस डब्लू ग्रहण करने का अनुरोध किया जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया, इस अवसर पर थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण, विमलेश कुमार शास्त्री कुलबीर, सुमित, राकेश, जितेंद्र ,नीरज कुमार,मनोज कुमार श्रीमती विजेता विकास आदि उपस्थित रहे,
Home
Unlabelled
एनसीसी जेडी जेडब्लू का कमान अधिकारी ने किया निरीक्षण।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours