( पत्रकार राजेश लाम्बा )
आज दिनांक 25 नवंबर 2023 को 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की, कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में एनसीसी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा एन0सी0सी0 कैडेट को संबोधित करते हुए कहा की एनसीसी कैडेट में चरित्र निर्माण भाईचारा अनुशासन नेतृत्व धर्मनिरपेक्ष वह साहस की भावना विकसित करना और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करना ही एनसीसी का उद्देश्य है इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर दीपांशी द्वितीय स्थान ईशा और तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। विमलेश कुमार शर्मा, सुमित कुमार, जितेंद्र शर्मा, विकास कुमार, कुलबीर सिंह, अशोक कुमार, वीरेंद्र, राकेश, गोयल, नीरज कुमार, लोकेश कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार iii ऑफिसर आलोक भूषण NCC दिवस पर एनसीसी कैडेट कशिश खुशी नेहा वंशिका खुशी वर्षा निशा ईशा दीपांशी कृष मोहित आर्यन आकाश अरविंद सानू विशु निशान गौरव आदि एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।
Home
Unlabelled
भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में एन0सी0सी0 दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours