( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। लक्सर पुलिस उपाधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज कुमार ठाकुर को (कल दिनांक 18/08/23) को माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके क्रम में आज एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा (उपाधीक्षक से एएसपी पद) पर पदोन्नत होने पर मनोज कुमार ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।(2015 बैच के पीपीएस) अधिकारी मनोज कुमार ठाकुर वर्तमान में पुलिस उपाधीक्षक लक्सर जनपद हरिद्वार पद पर तैनात हैं। मनोज कुमार ठाकुर इससे पहले जनपद नैनीताल, उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर देहरादून व पुलिस मुख्यालय में भी सेवा दे चुके हैं। (2020 में जनपद उधम सिंह नगर में तैनाती के दौरान मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।साथ ही (दिनांक 18/08/23) को ही अमर उजाला द्वारा आयोजित (वीरता पुरस्कार 2023) समारोह में माo राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा मनोज कुमार ठाकुर को कांवड़ मेले में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
Home
Unlabelled
लक्सर पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को एक ही दिन में मिली दो बड़ी उपलब्धियां (वीरता पुरस्कार 2023) से किया गया सम्मानित,साथ ही सीओ से एएसपी पद पर पदोन्नति हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours