( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर तुगलपुर मे आज दिनांक 25July 2023 को 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की, के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में आज एन0सी0सी0 कैडेटस की भर्ती रैली का आयोजन किया गया भर्ती रैली में 76 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सभी छात्र छात्राओं द्वारा शारीरिक मापदंड दौड़ सेटअप पुश अप लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया भर्ती रैली में 10 जेडब्ल्यू 15 जेडी चयन किए जाएंगे चयन की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सूबेदार लखपत सिंह हवलदार गजेंद्र सिंह हवलदार प्रदीप सिंह तथा थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण श्री विकास कुमार द्वारा संपन्न कराई गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एनसीसी की उपयोगिता के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया तथा बताया कि सेना की भर्ती में तथा अग्नि वीर सैनिकों की भर्ती में एनसीसी एबीसी प्रमाण पत्रों के सरकार द्वारा अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाते हैं सभी छात्र छात्राओं ने भर्ती रैली में उत्साह के साथ प्रतिभा किया।
Home
Unlabelled
अधिकारी कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में आज एन0सी0सी0कैडेटस की भर्ती रैली का आयोजन किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours