( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर क्षेत्र के खानपुर तुगलपुर में आज दिनांक 18मई 2023 दिन बृहस्पतिवार कमान अधिकारी 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की,कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में एन0सी0सी0 कैडेटस की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहे हैं जो भारत वर्ष के लिए गौरवपूर्ण बात हैं। उन्होंने इस वर्ष जी-20 देशों की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष जी-20 देशों की प्राथमिकताएँ समावेशी, न्यायसंगत और सतत् विकास, स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से लेकर वाणिज्य तक के क्षेत्रों में डिजिटल विकास करना हैं एएनओ थर्ड ऑफिसर आलोक भूषण ने कहा कि जी-20 एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य सार्वभौमिक रूप से एकता की भावना को बढ़ावा देता है जी-20 की अध्यक्षता हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह सभी की भलाई के लिए व्यवहारिक वैश्विक समाधान ढूंढ कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती है और ऐसा करने में वसुधैव कुटुंबकम या विश्व परिवार है कि सच्ची भावना को प्रकट करती है इस कार्यशाला में एनसीसी कैडेट कशिश खुशी नेहा वंशिका खुशी वर्षा निशा मोहित आर्यन आकाश अरविंद सानू विशु निशान गौरव एनसीसी कैडेटों ने वर्कशॉप में भाग लिया
।
Home
Unlabelled
खानपुर तुगलपुर के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में एन0सी0सी0कैडेटस की एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours