ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर ने पीएम आवास में सवा लाख के गबन पर कार्रवाई को सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन।
लक्सर नगर पालिका में आवास के नाम पर हुए उजागर भ्रष्टाचार मामले में अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराज पत्रकार संगठन ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड,हरिद्वार की लक्सर ईकाई ने नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष प्रवीण सैनी व महामंत्री संजय धीमान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लक्सर उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और 7 अप्रैल तक कोई कार्रवाई ना करने पर लक्सर नगर पालिका परिषद में अनिश्चितकालीन धरना देने की भी चेतावनी दे डाली।आपको बता दे कि लक्सर नगर पालिका परिषद में 2017 व 2018 में आवास के नाम पर गलत सूचनाओं के आधार पर लिये एक लाख 20 हजार रुपये के मामले में लक्सर उपजिलाधिकारी ने पालिका के तत्कालीन इईओ व लाभार्थी अमित गिरी गोस्वामी के साथ विभागीय कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के आदेश लक्सर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिये थे।उस पर अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से नाराज लक्सर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई ना होने पर संगठन ने अनिश्चिकालीन धरना देने की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण सैनी,संजय धीमान,जसवीर सिंह,अनिल त्यागी, रामगोपाल,अरुण कुमार,इस्लाम प्रधान, जाने आलम,सूरज सिंह,प्रवीण गोयल, अर्जुन सिंह,कर्षणकान्त,रजनीश धीमान,राजेश लाम्बा,जसवीर सिंह,जोनी चोधरी,सूरज सिंह,संजय,कविता,अरुण आदि शामिल रहे।
Home
Unlabelled
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर ने पीएम आवास में सवा लाख के गबन पर कार्रवाई को सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours