Aditor in chief rohit singh
हरिद्वार- राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिंदू ने एक विशेष बैठक कर आकाश चौहान को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया आकाश चौहान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बिनय हिंदू ने कहा कि आज हिंदू बहुसंख्यक होते हुए भी एक फिल्म को बैन कराने के लिए दर-दर भटक रहा है जो कि हिंदुओं के लिए एक चिंता का विषय है विनय हिंदू ने आकाश चौहान को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आकाश चौहान हिंदू वाहिनी के कारवां को आगे बढ़ाते हुए हिंदू हित में कार्य करेंगे यह बैठक हरिद्वार के टिहरी विस्थापित स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसको मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाउंगा एवं संगठन व हिन्दू हितों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा।
बैठक में रमेश चंद्र द्विवेदी, राजू भईया जी (राष्ट्रीय महासचिव, उत्तरप्रदेश प्रभारी, मध्यप्रदेश प्रभारी), अरविंद डूबे जी (प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश), दीपक कोहली जी (प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली), डॉ कामेंद्र कुमार जी (प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष), विशाल गांचले जी (युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष झांसी), आकाश चौहान जी (प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड), पूजा सिंह जी (प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, उत्तराखंड), शुभम गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा, उत्तराखंड)
आदि उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
आकाश चौहान बने हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours