( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा खानपुर ब्लॉक में एक शिविर लगाया गया जिसमें लोगों की जन समस्याएं सुनी गई शिविर में समाज कल्याण अधिकारी टी आर मलेठा ने बताया कि आज खानपुर ब्लॉक में जो शिविर लगाया गया है उसमें 21 वृद्धा 15 विधवा 9 किसान व दिव्यांग पेंशन के आवेदन के लिए पत्र आए हैं उन्होंने बताया जिसमें 6 वृद्धावस्था पेंशन व दो विधवा पेंशन के कागज पूर्ण पाए गए जिनको स्वीकृति दी गई है उन्होंने बताया शिविर में स्वास्थ्य विभाग से भी कई डॉक्टर पहुंचे उन्होंने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया उन्होंने बताया शिविर में संदीप चौधरी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अंशुल राठी खानपुर,शह सहायक समाज कल्याण अधिकारी खानपुर,जगदीप भारद्वाज बालकरण,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर सौरभ अरोड़ा, डॉक्टर संजीव रंजन,सभी आज शिविर में मौजूद रहे।और जो लोग वहां पहुंचे उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी चेकअप किया उन्होंने लोगों से भी अपील की समाज कल्याण विभाग की ओर से शिविर जहां भी लोग वहां पर अपने कागज पूर्ण करके पहुंचे जिसमें दोबारा कोई उनको परेशानी ना हो।
Home
Unlabelled
समाज कल्याण की और से लगाया गया ब्लॉक में शिविर सुनी लोगों की जन समस्याएं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours