हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०)श्री प्रतीक जैन की अध्यक्ष्ता में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में जनपद हरिद्वार के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी/ प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने समस्त नोडल अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन मे सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन सकुशल ढंग से सम्पादित करवाने हेतु विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार में 06 विकास खण्डों के अन्तर्गत 318 ग्राम पंचायत 3722 ग्राम पंचायत सदस्य 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य 44 जिला पंचायत सदस्य के पदों/स्थानों का निर्वाचन सम्पन्न करवाया जाना है, जनपद में एक चरण में मतदान सम्पन्न करवाया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में यह भी बताया कि जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचन हेतु 1491 मतदान स्थल स्थापित किये गये है, जिसमें मतदान हेतु लगभग 9000 कार्मिकों की आवश्यकता के अनुसार कार्यवाही की जा रही है, जनपद में लगभग 17 जोन 138 सेक्टर बनाये जायेंगे, जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन से प्रतीक आवंटन तक की कार्यवाही जिला पंचायत मुख्यालय में सम्पन्न की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने आगे बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतों का नामांकन से प्रतीक आवंटन तथा मतदान एवं मतगणना सम्बन्धित कार्य विकास खण्ड मुख्यालय में की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद हरिद्वार के निर्वाचन को सम्पन्न करवाने हेतु 24 नोडल अधिकारी तथा 40 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, पंचायत निर्वाचन हेतु लगभग 550 वाहनों की आवश्यकता होगी।
श्री प्रतीक जैन ने सभी नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारियों को तद्नुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
……………..
Home
Unlabelled
जल्द हो सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव । हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी । हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours