बहादराबाद में देर रात तरमउ नदी के पास दो बाइक आपस में टकरा गई, जिनमें दो कांवडियों की मौत हो गई, जिनकी शिनाख्त चंद्रपाल और शिवम निवासी बंदायू उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। वहीं मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बार्डर पर पति-पत्नी शिव भक्त की बाइक को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी जिसमें संजु पत्नी यशपाल नागालोई दिल्ली की मौत हो गई जबकि यशपाल की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरा हादसा दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी करण और उसका दोस्त दक्षिणपुरी दिल्ली निवासी संजय बाइक से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जब वह उत्तम शुगर मिल के पास पुल पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें करण की दौराने उपचार मौत हो गई। वहीं दिल्ली निवासी दो कांवडियों की बाइक रुड़की में टकरा गई, जिसमें एक कांवडिये को हायर सेंटर भेजा गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कांवडिये की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Home
Unlabelled
बहादराबाद में दो, रुड़की में तीन की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours