( पत्रकार राजेश लाम्बा ) :-
लक्सर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में आज नवनिर्वाचित विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद पहुंचे जिनका नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग व सभी सभासदों सहित नगरपालिका के कर्मचारियों ने किया स्वागत किया नोमी नेट सभासद भूपेंद्र निगम ने कहां नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशु परेशानी का सबब बने हुए हैं उन्होंने उनके लिए एक पत्र विधायक को देकर मांग की है कि लक्सर में नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित भूमि पर आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण होना चाहिए उस पर लक्सर से विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने कहा की मैं अपनी पहली विधायक निधि से 5 लाख गौशाला में निर्माण के लिए दे रहा हूं उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी बड़े कत्लखाने व बूचड़खाने हैं सभी बंद होने चाहिए उन्होंने कहा कुछ बड़े व्यापारी बूचड़खाना पर कुंडली मारकर पर बैठे हुए हैं सरकार उस और कोई ध्यान नहीं दे रही है सरकार को सबसे पहले जो बड़े-बड़े बूचड़खाने के मालिक हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि छोटे छोटे कारोबार करने वालों पर संबंधित अधिकारी कार्रवाई करते रहते हैं बड़े व्यापारी के खिलाफ संबंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते उन्होंने यह भी कहा कि मैं आपके हर वार्ड में विकास कराने की कोशिश करूंगा पिछली बातों पर ध्यान ना देते हुए विकास के बारे में मुझसे बात करें और जो भी संभव होगा मुझसे मैं आपके विकास के बारे में दिल खोल कर मदद करूंगा नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग ने कहा कि हम नवनिर्वाचित विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद का स्वागत करते हैं और उनसे यही उम्मीद करते हैं कि आप लोग नगर पालिका में जो भी विकास संभव हो वह कराने की कोशिश करें अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आय-व्यय का ब्यौरा रखा वहीं सीनियर सभासद नाथूराम शर्मा ने कहां की विकास के बारे में ही बात होनी चाहिए क्योंकि अगले वर्ष नगरपालिका के भी चुनाव होने हैं वहां पर जो सभासद मौजूद रहे उनमें रतेनदर तिवारी भूपेंद्र निगम मोनू कुमार अशोक कुमार अरविंद कल्याणी मोहन कुमार चौधरी विकास खटाना मंगता हसन खाती बाबू गुलशेर बाबू सुरेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह आदि दर्जनों नगर पालिका के कर्मचारी वह सभासद मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
लक्सर विधायक पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन सभासदों सहित सभी कर्मचारियों ने किया फूलमालाओं से स्वागत।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours