लक्सर उत्तराखंड निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के पदाधिकारियों ने आज उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता से मुलाकात कर लक्सर में गौशाला निर्माण की भूमि की पैमाइश कराए जाने की मांग की हैं।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर उत्तराखंड निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के पदाधिकारियों ने आज दोपहर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता से मुलाकात कर लक्सर में गौशाला निर्माण की भूमि की पैमाइश कराए जाने की मांग की हैं ताकि 22 अपैल 2022 को सन्त महापुरूषो की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में गौशाला का विधि वत पूजन कराया जा सके , उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आगामी सोमवार को पैमाइश कराये जाने का आश्वासन दिया हैं , समिति अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने आज दोपहर 12:30 बजे व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ,महाराजपुर खुर्द के पूर्व प्रधान धर्मराज सिंह चौहान ,डॉ प्रेम सिंह पुंडीर, विजय उपाध्याय , विनय गुप्ता , मोहन सैनी , देवेन्द्र शर्मा के साथ लक्सर के उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर जैतपुर – मुंडाखेड़ा के बीच जलाल माजरा में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की और से स्थापित होने वाली गौशाला की भूमि की पैमाइश तथा 22 अप्रैल 2022 को गौशाला का पूजन कराये जाने का अनुरोध किया था, जिस पर उप जिलाधिकारी ने समिति को सकारात्मक आश्वासन देते हुये आगामी सोमवार को पैमाइश कराये जाने का आश्वासन दिया हैं । समिति ने उप जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया हैं।
Home
Unlabelled
लक्सर उत्तराखंड निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के पदाधिकारियों ने आज उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता से मुलाकात कर लक्सर में गौशाला निर्माण की भूमि की पैमाइश कराए जाने की मांग की हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours