लक्सर। लक्सर पुलिस ने बीते दिन शनिवार को हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि कल शनिवार की सुबह घायल अवस्था में केहडा गांव के पास एक युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी, लक्सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया था, और घटना के खुलासे के लिए लक्सर पुलिस को निर्देशित किया था। वही लक्सर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लक्सर कोतवाली में खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बी०एस चौहान ने बताया मृतक युवक के भाई सेठपाल ने लिखित तहरीर दी थी कि उसका भाई आनंद जो कि कल सुबह से संजय पुत्र अजमेर निवासी शुगर मिल और हरकण्डा पुत्र समीर निवासी केहडा गांव लक्सर के साथ गया था जो गंभीर हालत में अगले दिन सुबह 6 बजे केहडा गाव के पास मिला जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिसकी हत्या संजय और हरकण्डा ने की है। उन्होंने बताया जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई, जिसमें पुलिस की टीम द्वारा नामजद अभियुक्त संजय को गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह और मृतक आनंद दोनों चोरी करने के लिए शुगर मिल के अंदर गए थे। जहां पर चौकीदार ने उन्हें देख लिया और उन पर भागते समय फायर झोक दिया, जिससे आनंद घायल हो गया उसने पूछताछ में बताया वह उसके पास काफी देर तक रहा लेकिन जब वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया तो वह उसे पुलिया के पास छोड़कर चला गया, उसने सोचा कि अब यह नहीं बचेगा। उन्होंने बताया अभियुक्त संजय के बयान के आधार पर मिल के चौकीदार मनोज को पूछताछ के लिए मय बंदूक सहित हिरासत में लिया गया। जिसने अपने जुर्म का इकबाल किया पुलिस टीम में, कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई मनोज सिरोला, एसआई एकता ममगाई, एसआई यशबीर सिंह नेगी, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल, कांस्टेबल अजीत राज, कांस्टेबल निर्मल जोशी, कांस्टेबल रणवीर आदि शामिल रहे।
Home
Unlabelled
24 घंटे के अंदर लक्सर पुलिस ने आनंद हत्याकांड का किया खुलासा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours