( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। खानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव गिद्दावाली में 14 फरवरी की रात दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति गोली लगने के कारण घायल होगया था जिसके संबंध में थाना खानपुर में अभियोग दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने 16 फरवरी को मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसको आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आपको बता दें किथाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14 फरवरी 2022 को ग्राम गिद्दावाली में देर रात्रि दो पक्षों के झगड़े में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति को गोली मार दी गई थी जिसमें एक व्यक्ति अजीत कुमार घायल हो गया था जिसका उपचार एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है जिसके संबंध में थाना खानपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।उपरोक्त घटना को अंजाम देकर फरार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा गहन सुराग रस्सी करते हुए अभियुक्त गण की धरपकड़ हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सी सीटीवी फुटेज खंगाली गई अथक प्रयासो से दिनांक 16/02 /22 को फरार मुख्य अभियुक्त विशाल पुत्र प्रीतम निवासी गिद्दा वाली जिसके द्वारा गोली चलाई गई थी को माजरी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मुखबिर की निशानदेही पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल चौकी इंचार्ज नवीन चौहान गोवर्धनपुर, उप निरीक्षक विकास रावत,कॉन्स्टेबल अनिल, कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल कुलदीप शामिल थे।
Home
Unlabelled
लक्सर तहसील क्षेत्र के गिद्दावाली में हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours