उत्तराखण्ड में आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं जिसके चलते सभी पार्टियां अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन करने में व्यस्त नजर आ रही है, इसी कड़ी में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी के पंकज सैनी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के लिए गांव फेरूपुर में पंकज सैनी एवं उनके समर्थकों के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान सैकड़ो भीम आर्मी व आसपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को फेरुपुर गांव में मुख्य चुनाव कार्यालय के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विनय रत्न ने कहा कि आजाद समाज पार्टी जनता के हित के लिए काम करेगी उन्होने पार्टी प्रत्याशी पंकज सैनी को भारी मतो से चुनाव जीताने की अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने पंकज सैनी को चुनाव जीताकर विधानसभा भेजा तो वह बेरोजगार युवाओ को स्थानीय औद्योगिक इकाई मे रोजगार देकर विकास की मुख्यधारा से जोडा जाएगा। पार्टी प्रत्याशी पंकज सैनी ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन पर विश्वास जताया तो क्षेत्र के विकास मे कोई कसर बाकी नही छोड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में स्थाई प्रत्याशी को उतारा है और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की जनता को इस बात को भलीभांति समझना चाहिए कि स्थाई प्रत्याशी और बाहरी प्रत्याशी में क्या अंतर होता है स्थाई प्रत्याशी रात दिन आपकी सेवा में मौजूद रहता है जबकि बाहरी प्रत्याशी को आप केवल और केवल ढूंढते ही रहते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मुन्नीलाल, विकास रवि,शेखर कुमार,धर्मेश, प्रवेश, राजपाल,सचिन कुमार, राहुल गौतम,अंकुल,मोनू राणा,विनोद, ललित खरे,नदीम,शुभम,मांगेराम, नाजिम,रोहित मालियान,शिवम,आदि रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours