थाना कोतवली लक्सर जनपद हरिद्वार , दिनाँक 11/01/2022/40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के भट्टी उपकरण की बरामदगी व कच्ची शराब बनाने हेतु रखे करीब 3000 लीटर अवैध लाहन नष्ट।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिद्वार /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 11/01/2022 को को0 लक्सर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गाँव प्रतापपुर में बाणगंगा नदी में पटेर घास के बीच गांव प्रतापपुर निवासी(1) चाँदवीर पुत्र श्रवण (2) गुड्डू पुत्र श्रवण (3) सूरजमल उर्फ मंगलू पुत्र श्रवण(4) विकास उर्फ काला पुत्र पवन निवासी गाँव प्रतापपुर थाना को0 लक्सर हरिद्वार प्रतापपुर में बाण गंगा नदी किनारे भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब निकाल रहे हैं, सूचना पर चौकी रायसी पुलिस टीम द्वारा गाँव प्रतापपुर में बाणगंगा नदी के बीच बने टापू पर पटेर घास के बीच नदी के गहरे व बहते पानी से होकर दबिश दी गयी तो अभियुक्त गण चाँदवीर व उसके अन्य साथी पुलिस को देखकर नदी के पानी में कूदकर व पटेर घास का फायदा उठा कर भाग गए। पुलिस द्वारा मौके पर टापू पर पहुंचकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा अभियुक्त गण द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु लगाए गए दो गैस भट्टियाँ व भट्टी उपकरण तथा अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु प्लास्टिक व लोहे के ड्रामों में रखे करीब 3000 लीटर अवैध लाहन बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर बरामद करीब 3000 लीटर लाहन को गिराकर नष्ट किया गया। फरार अभियुक्त चाँदवीर व अन्य के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधि0 में अभियोग पंजिकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्तगण -*
1-चाँदवीर पुत्र श्रवण निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार,
2-गुड्डू पुत्र श्रवण निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना को0 लक्सर हरिद्वार।
3-सूरजमल उर्फ मंगलू पुत्र श्रवण निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना को0 लक्सर हरिद्वार।
4-विकास उर्फ काला पुत्र पवन निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना को0 लक्सर हरिद्वार।
*अभि0 चाँदवीर का आपराधिक इतिहास*- 1-मु0अ0स0273/19धारा 323/354/452भादवी0
2-मु0अ0स005/2020धारा 60आब0अधि0
3-मु0अ0स026/20धारा 323/325/504/506भादवी0
4-मु0अ0स0669/20धारा 147/148/149/323/504/506भादवी0
5-मु0अ0स0505/20धारा 3(1)गुण्डा अधि0
*अभि0 गुड्डू का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स026/20धारा323/325/504/506 भादवी0
2-मु0अ0स0669/20धारा 147/148/149/323/504/506 भादवी0
*अभि0 सूरजमल उर्फ मंगलू का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स026/20धारा 323/325/504/506 भादवी0
2-मु0अ0स0669/20धारा 147/148/149/323/504/506भादवी0
3-मु0अ0स0806/20धारा 60आब0अधि0
*अभि0विकास उर्फ काला का आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0स0669/20धारा147/148/149/323/504/506भादवी0
*बरामदा माल-*
40लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण।
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2- का0 1533 अनिल
3- का0 1284 अवनेश राणा
4- का0 481 अरविंद नौटियाल
5- का0 पंकज
Home
Unlabelled
अवैध कच्ची शराब पर छापेमारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours