हरिद्वार 22 जनवरी 2022 शहरी क्षेत्र हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी से मदन कोशिक को पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक पद हेतु प्रत्याशी बनाए जाने पर हरिद्वार सरवन नाथ नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है उन्होंने नुक्कड़ स्तर पर व बूथ स्तर पर वार्ड नंबर 15 शर्वण नाथ नगर मां आनंदमई सेवा सदन क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने चुनाव का शंखनाद ठोकना शुरू कर दिया है शर्वण नाथ नगर के एक होटल में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारियों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं की एक बैठक सुविधा होटल शर्वण नाथ नगर हरिद्वार में आयोजित की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक शर्मा ने कहा मदन कोशिक ने जितना विकास किया है उसे हरिद्वार की जनता दिल से मानते हुए उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानती है मदन कोशिक भी हरिद्वार के हर नागरिक को अपने परिजनों जैसा ही प्यार देते हैं उनका पांचवीं बार विधायक बनना लगभग तय है अमन शर्मा ने कहा शहरी क्षेत्र के विकास को देखते हुए मदन कोशिक ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए जितना हरिद्वार में उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र का विकास कराया है इतना विकास किसी ने भी विधायक रहते व मंत्री रहते नहीं कराया जनता उन्हें दिल से पसंद करती है अनुज शर्मा ने कहा मदन कोशिक को पांचवी बार विधायक बनने से कोई रोक नहीं सकता व जनता जनार्दन के बीच हमेशा सेवा भाव से बने रहते हैं जनता उनकी सेवा लगन व प्यार को कभी भुला नहीं सकती बैठक में सुनील कुकरेती, संजय शर्मा, आशीष पंत, नीरज पंत, मनोज पांचाल ,वार्ड अध्यक्ष रोहित शुक्ला, वार युवा मोर्चा प्रभारी वरुण साहनी, पंकज बोखंडी, अभिषेक कृष्णा सहित बहुत से कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की व मदन कौशिक को पांचवी बार
विधायक पद का प्रत्याशी हरिद्वार
शहर से बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई बैठक में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए संक्षिप्त रूप में चर्चा की गई।
रिपोर्टर अनिल सिंह
Home
Unlabelled
हरिद्वार 22 जनवरी 2022 शहरी क्षेत्र हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी से मदन कोशिक को पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक पद हेतु प्रत्याशी बनाए जाने पर हरिद्वार सरवन नाथ नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours