SAMACHAR TIME TV (पत्रकार रोहित सिंह).
लक्सर:- हरिद्वार प्रभागीय वन अधिकारी मीणा व गौरव अग्रवाल रेंज क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में आज वन प्रभारी सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने वन विकास निगम टांडा भागमल में चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक डंपर को मानक से अधिक खनन सामग्री भरी थी जिसमें मौका देखकर वन प्रभारी सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर चार ट्रैक्टर ट्रालीयो को मौके पर पकड़ लिया जिन्हें वन चौकी ग्राम भोगपुर में लाया गया वहीं ट्रैक्टर ट्राली स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई
गौरतलब है कि गौरव अग्रवाल रेंज लक्सर अधिकारी ने बताया कि जो आज ट्रैक्टर ट्राली व डंपर पकड़े गए हैं उनमें मात्रा से अधिक खनन सामग्री भरी हुई थी जिस कारण वाहनों को पकड़कर वन चौकी भोगपुर लाया गया वहीं जिसमें राजस्व को बहुत भारी मात्रा में हानि पहुंचाई जा रही थी जिसके चलते मौका देख कर हमने चार ट्रैक्टर ट्रालीयो को मौके पर पकड़ लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है यदि आगे किसी भी तरह की वन विकास निगम के घाटो पर गड़बड़ी पाई जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वन संयुक्त टीम-:
गौरव अग्रवाल रेंज अधिकारी लक्सर
अजय ध्यानी वन प्रभारी सुरक्षा बल हरिद्वार
राकेश सैनी डिप्टी रेंजर भोगपुर राजकुमार वन दरोगा, अरविंद सैनी ,कविंदर सैनी, सुशील दैनिक श्रमिक आदि शामिल रहे।
नीचे वीडियो देख सकते हैं
Home
Unlabelled
संयुक्त वन सुरक्षा बल की टीम ने अवैध खनन से भरे पाँच वाहनों को धर दबोचा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours