(पत्रकार रोहित सिंह)
पथरी क्षेत्र के गांव में बिजली की झूलती जर्जर तारे हादसों को दावत दे रही है। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी विभाग बिजली की पुरानी जर्जर तारों को बदलने को तैयार नही। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लाइन को जल्द हटवाने की मांग की है।
गांव नसिरपुर कला में आबादी के बीच से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन को हटवाने के लिये ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया आबादी के बीच से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। जिसकी तारे काफी पुरानी ओर जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने विधुत विभाग से बिजलीे की झूलती जर्जर तारो को कई बार बदलवाने की मांग की लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। समाजसेवी शहनवाज अंसारी का कहना है की गांव की आबादी में हाईटेंशन की लाइन है उसके तार आये दिन टूटते रहते है। बिजली की लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। जिसके कारण अक्सर देरशाम व रात में लाइन पर लोड होने के कारण लाइन का झूलता तार टूटकर घरो के ऊपर में गिर जाता है। कई बार रास्ते से गुजर रहे व्यक्तिओ के पास तार टूट कर गिरा चुका है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। तार के टूटने से ग्रामीण दहसत में है।
ग्रामीण शाहनवाज अली, नसीम पहलवान, रईस अंसारी, गफ्फार अली, जफर अली, जान मोहम्मद उर्फ पप्पू, दर्शन, रियाज अली, भूरा, गुलजार, अल्ताफ, सलीम, जमीन, कल्लू, नसीम, शमशाद, समीम आदि ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर लाइन को जल्द हटाने की मांग उठाई है।
ऊर्जा निगम विभाग के एसडीओ आलोक चौहान ने बताया ग्रामीण लाइन को हटवाने की मांग कर रहे है जिसका प्रस्ताव किया जाएगा। विभाग को बजट मिलने के बाद लाइन को शिफ्ट किया जा सकता है।
Home
Unlabelled
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का हर्जाना नसीरपुर उर्फ दौड़ बसी गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours