(पत्रकार रोहित सिंह)
लक्सर
खानपुर थाना क्षेत्र में लालचंदवाला गांव के निकट दो माह पहले फाइनेंस कर्मी से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वही आरोपित से तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।लक्सर सीओ बीएस चौहान ने बताया कि 19 अक्टूबर को बाइक सवार आरोपी अपने लालचंद वाला गांव के निकट निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार व सौरभ निवासी गण हरिद्वार को तमंचे से फायर कर और उनसे बैग छीन लिया और आठ हजार की नगदी लूट ली गई बैग में टेबलेट, प्रिंटर आदि। सामान था अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी इसी बीच खानपुर थाना अध्यक्ष अभिनव शर्मा ने बताते हुए कहाँ कि गोरधनपुरा चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी फिरोज निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से एक तमंचा दो कारतूस एक हजार हजार की नगदी व दस्तावेज बरामद किए गए और पूछताछ में उस वारदात में शामिल अपने साथी रोहित उर्फ बिल्ला निवासी खानपुर, हर्ष उर्फ छंगा निवासी सढोली थाना नकुड जिला सहारनपुर, विक्रांत निवासी इस्माइलपुर थाना भवन जनपद शामली, दीपक निवासी रायसी कोतवाली लक्सर पुलिस को कुछ नाम भी बताएं आरोपित को जेल भेजने के बाद पुलिस साथियों की तलाश में जुट गई।
Home
Unlabelled
फाइनेंस कर्मी से तमंचे के बल पर की लूट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours