(पत्रकार रोहित सिंह)
हरिद्वार ग्रामीण के फेरुपुर में डिग्री कॉलेज में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से क्षेत्रीय लोगों की बैठक बुलाई गई। बैठक में सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने क्षेत्रीय लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। कहा कि अगर किसी ने क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में फेरुपुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य जगपाल सिंह सैनी ने धनपुरा के साप्ताहिक पैंठ बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। बैठक में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, फेरुपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान, धनपुरा के पूर्व प्रधान गालिब हसन, रामपाल सिंह, दिलीप राणा, अब्दुल समद, नसीसूल कादरी, पल्टूराम आदि ने विचार व्यक्त किए।
Home
Unlabelled
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीईओ लक्सर ने क्षेत्रीय लोगों की बुलाई बैठक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours