हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से सुसज्जित कलक्ट्रेट स्थित पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागर का दीप प्रज्ज्वलित कर, पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उल्लेखनीय है कि कलक्ट्रेट सभागार में आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं की जरूरत काफी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी, उसी को ध्यान में रखते हुये इसके आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, मनीष तिवारी, ए.आर.टी.ओ. सुश्री सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी, संजय संत, लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Home
Unlabelled
हरिद्वार जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours