रायसी क्षेत्र के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर :- लक्सर कोतवाली अंतर्गत रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव सैदाबाद के जंगल में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी पुलिस को खेत में काम करने वाले लोगों ने दी। शव की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया है।
आपको बता दें कि रायसी चौकी क्षेत्र के ग्राम सैदाबाद के जंगल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 20 वर्षीय युवक का शव लावारिस परिस्थितियों में देखा गया। शव के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। आनन-फानन में सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की ग्रामीणों की मदद से पहचान कराई।20 वर्षीय युवक की पहचान अखिल पुत्र पप्पू निवासी सैदाबाद थाना कोतवाली लक्सर के रूम में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही शव मिलने से पूरे गांव में हडकंप मच गया है।गाँव में लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी कहना है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सादाबाद के जंगल में एक युवक का लावारिस परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत का अभी कोई कारण नहीं पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Home
Unlabelled
रायसी क्षेत्र के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours