SAMACHAR TIME TV
रोहित सिंह बौद्ध
हरिद्वार : ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर पथरी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने दो वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रेस दिवस, उसकी मौलिकता, वर्तमान में पत्रकारिता की स्थिति, पत्रकारों की भूमिका आदि मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया गया।
पथरी प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज धीमान दैनिक राष्ट्रीय सहारा व अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अजब सिंह का फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें कलम देकर सम्मानित गया। इस मौके पर प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष शमशेर अली ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार हमारी हिंदी भाषा एवं विरासत को संवार कर अखबार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से समाज को जागृत करने में अपना अहम योगदान दे रहे है। साथ ही सम-सामयिक घटनाओं को लेकर समाज में जागरूकता की दिशा में अहम योगदान दे रहे है। इस अवशर पर प्रेस क्लब जिला उपाध्यक्ष नितिन कुमार, जिला महासचिव पीयूष चौहान, दिलशाद अंसारी, अनिल वर्मा, मित्रपाल, टिंकू राम आदि उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पथरी प्रेस क्लब की बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों को दिया गया सम्मान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours