पत्रकार को धमकी देने एवं अपमान करने वाले प्रकरण में प्रशासनिक कार्यवाही त्वरित माफी मांगने पर मामला सुलझा।
बीते दिनों हलिया थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गाँव में पाठक परिवार द्वारा सम्भ्रान्त एवं प्रतिष्ठित परिवार से सम्बन्धित शालिग्राम पाण्डेय एवं उनके नाती मनीष कुमार पाण्डेय (पत्रकार) के साथ अभद्रता एवं धमकी वाले प्रकरण में थानाध्यक्ष हलिया एवं प्रशासनिक टीम के द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर त्वरित क्रियान्वयन किया गया जिसमें पाठक परिवार से छोटे पुत्र रामगोविंद, सोनू पुत्र संकठा प्रसाद, प्रवीण पुत्र बैकुंठ प्रसाद के द्वारा पत्रकार मनीष पाण्डेय के मोबाइल फोन पर गाली गलौज एवं अभद्रता की गयी थी पत्रकार के द्वारा मोबाइल में इस प्रकरण से सम्बन्धित रिकार्डिंग भी की गयी थी पत्रकार मनीष पाण्डेय अपने मानवाधिकार परिषद जिला अध्यक्ष मीरजापुर मधुकर मिश्रा (शिवम)से आग्रह अनुरोध करके अपनी पूरी आपबीती सुनाई और ट्विटर पर न्यूज़ प्रेषित करते हुए डी आई जी वाराणसी एवं पुलिस अधीक्षक मीरजापुर से गुहार लगाई सम्बन्धित अधिकारीगण इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष हलिया को प्रार्थना पत्र के साथ मिलने के लिए आदेशित किये उसी समय आवेदक प्रार्थना पत्र के साथ थानाध्यक्ष हलिया से जाकर अनुनय विनय किया और थानाध्यक्ष के द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हल्का दरोगा को निर्देशित किया गया इस प्रकरण में पत्रकार को धमकी मिलने एवं अपमानित होने की बात को जानकर उत्तर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव के द्वारा थानाध्यक्ष हलिया से बात की गयी साथ ही राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह के बड़े भाई नरेश सिंह को भी इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने तुरन्त थानाध्यक्ष हलिया से फोन पर बात किया क्योंकि शालिग्राम पाण्डेय के पुश्तैनी कुलगुरु भी है सनातन धर्म संस्कृति में एवं गुरु शिष्य परंपरा में सबसे कष्ट दायक दिन था जिसको हमारे भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव कैसे बर्दाश्त करें बाद में पाठक परिवार के व्यक्ति छोटे पाठक, सोनू पाठक के द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए पत्रकार एवं उनके दादा से काफी अनुनय विनय किया गया और यह वचन दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार की गलती नही होगी तब पत्रकार मनीष पाण्डेय ने अपने दादा की आज्ञा स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष हलिया से निवेदन किया कि इन सभी के अपराधो को क्षमा करने की कृपा किजिए इस प्रकरण को सुलझाने में इन्द्रवार गाँव निवासी सन्त पाठक एवं उनका परिवार, मड़वा गाँव निवासी लुगुन मिश्रा एवं उनका परिवार, शिव बहादुर सिंह, अनुराग मिश्रा, अमित मिश्रा आदि के संस्कार और अनुरोध के कारण हो पाया प्रशासन के इस प्रकार की संज्ञानात्मक क्रियान्वयन को देखकर पत्रकार मनीष पाण्डेय ने थानाध्यक्ष हलिया एवं उनके पूरी टीम की बहुत प्रशंसा की और कहा कि हमारे प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण ही भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में जनता एवं समाज, संस्कार, संस्कृति सुरक्षित
रिपोर्ट अनिल सिंह
Home
Unlabelled
पत्रकार को धमकी देने एवं अपमान करने वाले प्रकरण में प्रशासनिक कार्यवाही त्वरित माफी मांगने पर मामला सुलझा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours