थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ,दिनांक 28/10/21
सट्टा लगाते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
( कैमरामैन अर्जुन बालियान )
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा जनपद में जुआ सट्टा खेलने वाले कारोबारियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में ऐसे कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त हुए हैं!
उक्ताअनुसार प्रभारी निरीक्षक लक्सर के द्वारा वरिष्ठ उपनिरीक्षक के साथ सभी हल्का चौकी प्रभारियों व चेतक में नियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में ऐसे जुआ सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत देर रात्रि पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त सतवीर पुत्र राजपाल निवासी ग्राम केवलपुरी कोतवाली लककसर हरिद्वार को महराजपुर खुर्द गाँव के चौक से सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्चा व ₹1380/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 844/21 धारा 13 जुआ अधिनियम दर्ज किया गया ।
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2-का01284 अवनेश
3-का0 1533 अनिल
*नाम पता अभियुक्त*
सतवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम केवलपुरी थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार
**विवरण बरामद माल*
1-सट्टा पर्ची मय गत्ता
2-पेन
3-₹1380/-
थाना हाजा क्षेत्र में जुआ सट्टा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा!
Home
Unlabelled
सट्टा लगाते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours