लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी पुलिस चौकी द्वारा कोर्ट के आदेश पर तीन वारंटीयों को पकड़ कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे वांछित /वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत आज क्षेत्र की रायसी पुलिस प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी व कांस्टेबल अनिल द्वारा माननीय न्यायालय से जारी वाद संख्या 99/21 धारा 379/411 भादवी0 ,से सम्बंधित वारण्टी इकलाख पुत्र अल्ताफ उम्र 35 वर्ष और वाद स0 340/2019 धारा 323/504/506 भादवी0 से सम्बंधित वारण्टी तेजपाल पुत्र घसीटा उम्र 58 वर्ष निवासीगण ग्राम हबीबपुर कुड़ी, तथा वाद स0 395/19 धारा 138 NI एक्ट से संबंधित वारंटी बृजमोहन उर्फ बिरजू उम्र 35 वर्ष ग्राम महाराज पुर कलाँ को विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि अदालत द्वारा विभिन्न धाराओं में फरार तीन वारंटीयों को रायसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा।
Home
Unlabelled
लक्सर-कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी पुलिस चौकी द्वारा कोर्ट के आदेश पर तीन वारंटीयों को पकड़ कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours