10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ
लक्सर पुलिस ने किया एक गिरफ्तार।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर :- जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है जिसके अन्तर्गत दिनांक 07.10.2021 चौकी भिककम्पुर की गठित पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान रोढा पुत्र गंगाराम निवासी जसपुर रंजीतपुर कोतवाली कोतवाली लक्सर हरिद्वार को बाकरपुर सुल्तानपुर रोड में बने बाणगंगा पुल पर से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि रायसी चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल निर्मल जोशी और कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान क्षेत्र में गश्त पर थे।गश्त के दौरान बाकरपुर सुल्तानपुर रोड पर बाणगंगा पुल के पास एक व्यक्ति घुमाता दिखाई दिया,शक होने पर कॉन्स्टेबल निर्मल जोशी ने उसे रोका तो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने अभियुक्त को वही धर दबोचा। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम रोड़ा पुत्र गंगाराम निवासी जसपुर रंजीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया।आरोपी ने बताया कि वह ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अवैध कच्ची शराब का कारोबार करता है। कॉन्स्टेबल निर्मल जोशी और कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान अभियुक्त को पकड़कर चौकी ले आए जहां पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार करता है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
टीम में चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल कॉन्स्टेबल निर्मल जोशी कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहान शामिल थे।
Home
Unlabelled
10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ लक्सर पुलिस ने किया एक गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours