डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मौत का कारण खोजने में जुटी पुलिस।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के श्री सीमेंट के पास एक राइस मिल में शव के मिलने की सूचना से क्षेत्र में हडकंप मच गया । लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर आरपी गुड्स राइस मिल में चौकीदार की डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डेड बॉडी की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । शव की पहचान राइस मिल के चौकीदार पालेराम पुत्र गंगाराम निवासी बाबरी शामली उत्तरप्रदेश उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है।
मौके पर उत्तराखंड फॉरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच गई है। मृतक के सर में चोट के निशान भी पाए गए। शव लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमें से बेहद बदबू आ रही है। फॉरेंसिक विभाग की टीम एवं पुलिस मौत का कारण पता लगाने में जुट गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने बताया की राइस मिल में डेड बॉडी होने की सूचना मिली है , मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Home
Unlabelled
डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मौत का कारण खोजने में जुटी पुलिस।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours