ससुराल गए युवक की मौत-परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप.......
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। ससुराल गए एक युवक की हुईं में मौत । युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही कलियर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जसोददरपुर निवासी आजम पुत्र खलील उम्र 26 वर्ष की पहले लॉकडाउन में कलियर निवासी युवती के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के एक पुत्री ने जन्म लिया जो फिलहाल 9 महीने की है तहरीर में बताया गया है कि शनिवार दोपहर में आजम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने ससुराल कलियर आया गया था। मृतक के भाई फैजल ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए कहा ससुराल में जाने के बाद मेरे भाई को उसके ससुराल ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की एवं उसके बाद जहर देकर रुड़की के एक निजी अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। इसके सम्बन्ध में कलियर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार आजम ने मारपीट और जहरीला पदार्थ खिलाने की बात फोन कर बताई थी इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। वहीं पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कलियर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहसील लक्सर के गांव का युवक जसोददरपुर निवासी आजम पुत्र खलील अपने ससुराल में कर ले रहा होता जिस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Home
Unlabelled
ससुराल गए युवक की मौत-परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours