डॉ अनिल वर्मा चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बैठक में जानकारी दी गई थी कि ग्राम एथल में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल 2425 लोग हैं जिनमें से 2120 लोगों को अभी तक टीका लगाया जा चुका है। मात्र 305 लोग टीका लगाने से वंचित रह गए हैं । इसी दृष्टि से ग्राम एथल में विशेष टीकाकरण कैंप लगाया गया है ताकि 100% लोग टीकाकरण करा सकें ।
उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा टीकाकरण केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐथल बुजुर्ग का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों ,शिक्षकों ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ,आशा कार्यकर्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए टोली बनाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को केंद्रों में लाने हेतु भेजा गया। साथी मौके पर ही निर्णय लिया गया कि 2:00 बजे के बाद गांव में स्थित मदरसे में लोगों को टीका लगाया जाएगा ताकि मुस्लिम समुदाय के वंचित लोग जिनके घर के नजदीक मदरसा स्थित है, मदरसा में उपस्थित होकर टीका लगा सकेंगे।
इसके साथ ही उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा गुरुद्वारा में बैठक आयोजित कर गांव के लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया गया। बैठक में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को भी उप जिलाधिकारी के समक् जल निकासी ,कूड़ा निस्तारण तथा सड़क व गांव के प्रमुख मार्गों पर गोबर डालने आदि की उठाई गई। इस संबंध में उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से फोन पर बात कर तत्काल सड़क से लगी भूमि में जल निकासी हेतु जेसीबी मंगवा कर जल निकासी सुनिश्चित कराई गई।
डॉ अनिल वर्मा चिकित्सा अधीक्षक लक्सर, श्री ललित कुमार लेखपाल, श्री कुलदीप कुमार प्रधानाध्यापक तथा अन्य कर्मचारी व ग्रामीण आदि उपस्थिि
Post A Comment:
0 comments so far,add yours