चौकी रायसी पुलिस द्वारा 4 हिरण के बच्चों को सकुशल कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग के सुपुर्द l
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर से रोहित नाम के शख्स ने सूचना दी कि गांव में जंगल से हिरण का एक बच्चा भटक कर आ गया है जिसके पीछे कुत्ते पड़े हैं मौके पर बिना देरी किए तुरंत पहुंचकर चौकी इंचार्ज महोदय रायसी विनय मोहन द्विवेदी मय हमरा कांस्टेबल अनिल व अवनीश राणा द्वारा हिरण के बच्चे को बचाया व वन विभाग के दरोगा जाति राम को सूचना देकर मौके पर बुलाया और हिरण के बच्चे को जो कि काफी जख्मी हो गया था उनके सुपुर्द किया गया इसके पश्चात जाती राम वन दरोगा जी ने बताया कि उसके उपचार के तत्पश्चात जंगल में छोड़ दिया जाएगा इससे पहले भी चौकी रायसी पुलिस द्वारा 4 हिरण के बच्चे को सकुशल कुत्तोंसे बचाकर वन विभाग के सुपुर्द किया गया था
टीम में शामिल रहे
1.चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी 2.कांस्टेबल 1533 अनिल सिंह 3.कांस्टेबल 1284 अवनीश राणा
Home
Unlabelled
चौकी रायसी पुलिस द्वारा 4 हिरण के बच्चों को सकुशल कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग के सुपुर्द l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours