खानपुर पुलिस ने 30लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशाखोरी व अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतु अभियान के तहत खानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ खानपुर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि थाना खानपुर में तैनात कॉन्स्टेबल राहुल और होमगार्ड आनंदपाल को बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अभियुक्त दल्ला वाला निवासी अवैध कच्ची शराब का कारोबार कर रहा है।सूचना पर थाना इंचार्ज अभिनव शर्मा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित जिसमें कॉन्स्टेबल राहुल और होमगार्ड आनंदपाल को शामिल किया गया।गठित टीम द्वारा 24 सितंबर रात को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम राकेश पुत्र अतर सिंह निवासी दल्ला वाला थाना खानपुर बताया। पूछताछ के दौरान राकेश ने बताया कि वह अवैध कच्ची शराब अपने गांव में बेचता है। पुलिस आरोपी राकेश की अपराधिक ऐतिहासिक जानकारी भी जुटा रही है।
थानाध्यक्ष खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि अभियुक्त राकेश को दल्ला वाला के पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा जहां से उसको जेल भेजा जाएगा।
Home
Unlabelled
खानपुर पुलिस ने 30लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours