( पत्रकार राजेश लाम्बा )

( कैमरामैन अर्जुन कश्यप 


लक्सर तहसील के उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा मैसर्स ओम प्रकाश एंड संस लक्सर के आढत गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मौके पर चावल , आटा एवं पशु चारा को मानकों के अनुसार नहीं पाते  हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सैंपल भरवाए गए जिन्हें खाद्य सुरक्षा विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा लैब में परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है।


उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा मैसर्स ओम प्रकाश एंड संस को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार से मानकों के विपरीत खाद्य पदार्थों का भंडारण एवं विक्रय न किया जाए।  गोदाम में साफ सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।  मिलावट खोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोदाम में कुल उपलब्ध वस्तुओं के स्टॉक की मात्रा तथा वस्तुओं की मूल्य सूची न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा तत्काल इसका प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।


 निरीक्षण के दौरान श्री एम एस रावत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लक्सर , श्री कपिल देव खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्सर , श्री गुलाब सिंह रावत वरिष्ठ विपणन अधिकारी लक्सर,  डॉ वीरेंद्र कठैत,  पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours