300 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
लकसर पुलिस मंगलौर पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स, के सहयोग से एक अभियुक्त को 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त काफी समय से स्मैक तस्करी का धंधा कर रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा मिली सूचना पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए ठिकाने की घेराबंदी कर एक अभियुक्त साजिद पुत्र ताशीन निवासी लाडपुर को कुआं खेडा चौराहे पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग की ओर जानी वाली सड़क पर गिरफ्तार किया उसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई है ।जिसकी कीमत लगभग रुपये 300000.बताई जा रही है। अभियुक्त साजिद का पिछला रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।और उससे पुलिस के द्वारा अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि स्मैक तस्कर की सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुछताछ करने पर उसने अपना नाम साजिद पुत्र ताशीन बताया। उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
रिपोर्ट अनिल सिंह
Home
Unlabelled
300 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours