युवक के साथ फरार नाबालिक लड़की को ढूंढ़ने में नाकाम है पुलिस प्रशासन 



 *देहरादून* प्रदेश जहाँ आये दिन नाबालिक लड़कियों की भाग जाने की खबर आती रहती वहीँ ताज़ा मामला देहरादून के पटेलनगर का सामने आया है जहाँ पिर्यान्शु रस्तोगी नाम का युवक नाबालिक लड़की को लेकर फरार हो गया जैसे ही लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो नजदीकी पटेलनगर पुलिस चौकी में जाकर मामला दर्ज कराया और पुलिश प्रशासन से लड़की के परिजनों ने इंसाफ मागने की गुहार लगाई वही काफी दिन बीत जाने के बाद  भी पुलिस की और से कोई जबाब  नही आया अब पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल यह संकेत देता ह की आखिर कब तक पुलिस प्रशासन पीड़ित को इंसाफ दिलाएगा ये तो आने बाला वक्त ही बताएगा

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours