देर रात से लगातार हो रही बारिश से खानपुर के दल्लावाला गांव में एक मकान गिरा मकान गिरने से एक व्यक्ति गंभीर घायल
(पत्रकार राजेश लाम्बा )( कैमरामैन अर्जुन कश्यप )
लक्सर तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण चारों तरफ जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है मामला खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दल्लावाला गांव का है जहां पर एक परिवार के छह व्यक्ति बारिश होने के कारण अपने मकान कें अंदर बैठे थे लगातार बारिश होने के कारण मकान की नींव बैठ जाने से मकान नीचे गिरने लगा मकान टूटने की आवाज से वहां पर बैठे लोगों में खलबली मच गई जिनमें से पांच व्यक्ति आनन-फानन में मकान से निकलने में कामयाब हो गए लेकिन एक व्यक्ति मकान कि मलबे में दब गया जिसकी सूचना तुरंत ही क्षेत्रीय पुलिस चौकी गोवर्धनपुर को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर गोवर्धनपुर चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां पर उन्होंने मलबे को हटाकर दबे हुए व्यक्ति को निकाला नरेश पुत्र इकराम सैनी निवासी दल्लावाला उम्र 45 वर्ष जोकि मकान के मलबे के नीचे दब गया था जिसके सिर एवं रीड की हड्डी में चोटे आई हैं घायल को तत्काल 108 के द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर भेजा गया । मौके पर शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात है।
लक्सर तहसील उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण किया गया और घायल व्यक्ति के परिजनों के साथ मुलाकात की गई। घायल व्यक्ति श्री नरेश कुमार जो एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। के तीमारदार श्री धर्मपाल से फोन पर बात कर घायल व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति जानें की गई । श्री धर्मपाल के अनुसार घायल व्यक्ति श्री नरेश कुमार की रीड की हड्डी एवं सिर पर चोट है जिसका इलाज चल रहा है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours