उप जिलाधिकारी लक्सर की अध्यक्षता में तहसील सभागार  में स्वामित्व योजना की समीक्षा की गई।  बैठक में समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ,रजिस्टार कानूनगो, स्वामित्व योजना के प्रभारी श्री विकास रस्तोगी , चकबंदी विभाग के लेखपाल,  कानूनगो,  सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकासखंड लक्सर एवं खानपुर , समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


 बैठक में स्वामित्व योजना की अब तक की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया गया ,जिसके अनुसार तहसील लक्सर की कुल 122 गांव में से 13 गांव में अब तक स्वामित्व योजना के 1072 व्यक्तियों  को स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं । 19 ग्रामो का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही सर्वे ऑफ इंडिया के स्तर पर गतिमान है जबकि 90 गांवों में भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है ।


उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा सभी 90 गांवों में भौतिक सत्यापन कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित राजस्व निरीक्षकों, राजस्व उपनिरीक्षकों , चकबंदी, पंचायती राज तथा विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए ।


समीक्षा बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा समय से लक्ष्य प्राप्ति हेतु ग्राम वार्ड टीमों का गठन किया गया है ताकि समय व तरीके से कार्यवाही संपादित की जा सके।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours