( लक्सर से राजेश कुमार की रिपोर्ट )

 लक्सर तहसील क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता एवं लक्ष्यों की समय से प्राप्ति के लिए तहसील लक्सर में उप


उप जिलाधिकारी laksar की अध्यक्षता में क्षेत्र के किसान नेताओं के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। 


बैठक में किसानों के साथ टीकाकरण की प्रगति तथा भावी कार्ययोजना पर चर्चा की गई । बैठक में उपस्थित किसान नेताओं द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहसील प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का वादा किया तथा कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अनेक सुझाव भी दिए गए । किसान नेताओं  द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी laksar तथा khanpur को निर्देशित किया गया।


 बैठक में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रघुवीर कुमार , श्री चौधरी कीरत सिंह , भारतीय किसान मोर्चा के तहसील अध्यक्ष श्री सतवीर चौधरी ,चौधरी संदीप, ओमकुमार,चौधरी सुनील कुमार, विनीत, संदीप कुमार, दुष्यंत चौधरी, शिवकुमार चौधरी, तथा अन्य किसान नेता उपस्थित हुए।


Niche video Dekhen


भारतीय किसान मोर्चे के तहसील अध्यक्ष श्री सतवीर चौधरी, न




चौधरी कीरत सिंह किसान नेता 👇

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours