भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे नगर निगम पार्षद व अधिकारी सफाई व्यवस्था की अनदेखी कर रहे पार्षद – क्षेत्रवासी



हरिद्वार ।  एक और जहां भारत सरकार और राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत सफाई के महाअभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर नए भारत का निर्माण करने में जुटी हुई है तो वही कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस मिशन की खुलेआम स्वच्छता के नाम पर धज्जियां उड़ते नजर आते दिखाई दे रहे हैं। नगर निगम हरिद्वार को देखा जाए तो स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने में पार्षद व नगर निगम के अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस मामले में जब नगर निगम हरिद्वार के कर्मियों से बात की कई तो उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से हरिद्वार स्वच्छ जनपद है और नगर निगम हरिद्वार में उच्च स्तर पर सफाई का कार्य किया जाता है। लेकिन वास्तविकता में देखा जाए तो हरिद्वार के नगर निगम जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, सफाई व्यवस्था एकदम  शून्य है। नगर निगम हरिद्वार के जगजीतपुर वार्ड 55  शिवपुरी कॉलोनी गली नं. एक के सामने छोटी नहर कृष्णा नगर रोड पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है इस मार्ग से प्रतिदिन सात्विक प्रशासनिक जनप्रतिनिधि व रहिगरों का आवागमन रहता है। क्षेत्र वासियों के मन में डर है कि कहीं कूड़े के ढेर से उत्पन्न बैक्टीरिया से किसी को भी भयंकर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि सिर्फ दिखावे के लिए ही वहां पर सफाई अभियान चलाया जाता है। उसके बाद फिर वहां पर कूड़े का ढेर ही नजर आता है। नगर निगम की यह लापरवाही आमजन को काफी भारी पड़ सकती है। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि कूड़े के ढेर से निकली बदबू से उनका वहां रहना दुश्वार रहता है लेकिन रोजी रोटी के लिए उन्हें उस हालात में भी अपनी दुकान खोलनी पड़ती है। क्षेत्रवासी क्षेत्र के पार्षद का क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं क्योंकि क्षेत्र वासियों ने बताया कि वह लोग कई बार क्षेत्रीय पार्षद विकास कुमार से साफ सफाई के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन क्षेत्रीय पार्षद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।


रिपोर्ट अनिल सिंह

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours